भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश की विधानसाभा में आज विन्ध्य के चार विधायक एक साथ एक मुद्दे पर आवाज उठायेगे, व जिले में खनिज व्यवस्थाओ की दुर्दशा व जिला प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़ा करेगे| बतादे कि विधानसभा में आज विधायक केदार नाथ शुक्ल,कुँवर सिंह टेकाम, शरदेंदु तिवारी व गिरीश गौतम के द्वारा सीधी जिले में अवैध तरीके से खनिज संपदाओं को दोहन को लेकर है आरोप लगाया गया है इनके द्वारा जिले में संचालित पंचायत की रेत खादानो के विषय में सवाल उठाया गया है कि, बिना सीमांकन और मानक के खुदाई कर नदियों का दोहन किया जा रहा है,नदियों की रेत भी पूरी तरह से निकाल ली गयी जिससे जिले का भू-जल स्तर काफी नीचे चला गया है। पूरे मामले में विधायको द्वारा जिला प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाये गये है| जिले में संचालित गिट्टी की खदानों को भी तय सीमा से अधिक गहरा खोद दिया गया है, बिना अनुमति के ब्लास्टिंग जारी है। अवैध खादानो के कारण वनों के अंधाधुंध कटाई भी की गई जिससे वर्षा आधारित कृषि वर्षा न होने के कारण अत्यंत प्रभावित हुई है। विधायको द्वारा ध्यानाकर्षण में ये बात रखी जायेगी कि प्राइम लोकेशन वाली नजूल की भूमि की बंदरबांट से सुरक्षित जमीन पर बहुमंजिला इमारत बना लिए गए हैं। जनसुवाई में की गई शिकायतों पर जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नही की जाती है। अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगो के साथ अन्याय चरम पर है जिससे जिले की आम जनता में जिला प्रशासन के प्रति रोष ब्याप्त है।*