रायपुर(ईन्यूज एमपी)- छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायकों की पेंशन अटक गई है। राज्य में नई सरकार बनने के सात महीने बाद भी विधायकों की पेंशन की कागजी कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई है। अब विधायक पेंशन के लिए विधानसभा सचिवालय का चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि विधानसभा की ओर से कार्रवाई की जा रही है, लेकिन नियंत्रक महालेखपरीक्षक (सीएजी) के पास फाइल अटकने के कारण पूर्व विधायकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराडे ने बताया कि सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है। संभवत अगस्त से पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा।