enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीतने पर एमपी के खिलाड़ियों को मिलेंगे दो करोड़.....

अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीतने पर एमपी के खिलाड़ियों को मिलेंगे दो करोड़.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्‍यप्रदेश सरकार अंतर्राष्‍ट्रीय खेल स्‍पर्धाओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को बड़ी सौगात देने जा रही है। अब अंतर्राष्‍ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने पर राज्‍य के खिलाड़ि‍यों को दो करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

प्रदेश के खेलमंत्री जीतू पटवारी ने आज राज्‍य विधानसभा में अपने विभाग से जुड़ी चर्चा के दौरान यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि इस संबंध में जल्‍दी ही कैबिनेट में प्रस्‍ताव लाया जाएगा।

उल्‍लेखनीय है कि अभी अंतर्राष्‍ट्रीय खेल स्‍पर्धाओं में स्‍वर्ण पदक जीतने पर एक करोड़, रजत पदक जीतने पर 50 लाख और कांस्‍य पदक जीतने पर 25 लाख रुपये देने का प्रावधान है।

पटवारी ने बताया कि राज्‍य का खेल बजट बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही नौकरियों में खिलाड़ियों को दो प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी रखा गया है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य की कमलनाथ सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्‍साहन देने के लिए कृतसंकल्‍प है।

Share:

Leave a Comment