भोपाल(ईन्यूज एमपी) - मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने वर्षों से लंबित चली आ रही अपनी वेतनमान विसंगति और पीएम किसान सम्मान योजना के कार्य में परेशानियों को लेकर राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मुलाकात की और उक्त मांगों के चुनाव पूर्व माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा दिए गए वचन को याद दिलाकर शीघ्र पूर्ण करने का अनुरोध किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बाघेल ने बताया कि आज मध्यप्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के प्रतिनिधि मंडल ने राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत से मुलाकात की और पटवारियों की ग्रेड पे 2800 की वेतन विसंगति की वर्षों से लंबित मांग के साथ प्रदेश में अन्य शासकीय कर्मचारियों के लिए लागू पद के अनुसार समयमान वेतनमान को पटवारियों के लिए भी लागू करने की मांग प्रमुखता से रखी । श्री बाघेल ने बताया कि पटवारियों की उक्त मांग पर राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने शीघ्र ही निरकारण करने का आश्वासन देते हुए पीएम किसान सम्मान योजना के कार्य में आ रही समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया। पटवारी संघ ने अपनी मांगों के संबंध में राजस्व मंत्री श्री राजपूत को एक ज्ञापन सौंपा और मंत्री जी का सम्मान किया। इसके साथ ही प्रदेश भर में पीएम किसान सम्मान योजना एप में आ रही परेशानियों के कारण विभिन्न जिलों में अधिकारियों के द्वारा पटवारियों को प्रताड़ित किए जाने की समस्या को जोरदार तरीके से मंत्री जी को अवगत कराया गया, इस पर मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि पूर्व में पटवारियों पर उक्त संबंध में कि गई द्वेषपूर्ण कार्यवाही को निरस्त करवाया जायेगा और आगे से अधिकारी पटवारियों को उक्त कार्य के लिए प्रताड़ित नहीं करें ऐसा निर्देशित किया जायेगा पटवारी संघ के प्रतिनिधि मंडल में संघ के मार्गदर्शक काका कोदर सिंह मौर्य, संरक्षक प्रकाश माली के साथ ही प्रदेश भर से आये जिलाध्यक्ष और प्रांतीय कार्यकारिणी के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।