चित्रकूट(ईन्यूज एमपी)-आस्था का केंद्र चित्रकूट धाम इन दिनों श्रद्धालुओं के लिए आफत बना हुआ है कारण की यहां पहुँच मार्ग ठेकेदार की लापरवाही के चलते बेहद खराब हो चूका है और बारिस ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है | बतादे की चित्रकूट में श्रद्धालुओं की जान भगवान भरोसे है, अधिकारियों की लापरवाही व ठेकेदारों की मनमानी के चलते श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही है| गोदावरी से सती अनसूया रोड बेहद खस्ताहाल हो चुकी है, लोग बिना दर्शन किए अपने घरो को लौट रहे है , और तो और कीचड के कारण प्रतिदिन सैकड़ों वाहन रास्ते में फस रहे है, मिट्टी से फिसल कर 3 दिनों के अंदर एक दर्जन से अधिक ऑटो पल्ट चुकी है,जबकी आधा दर्जन से अधिक बाइक सवार घायल हो चुके है| सूत्रों की माने तो ठेकेदार द्वारा पूरे मामले में बड़ा खेल सामने आया है,उसके द्वारा बरसात का इंतजार किया जाता रहा और अब गिट्टी मोरंग डलवाने की जगह सिर्फ मिट्टी के भरोसे सड़क को छोड़ दिया गया है, अधिकारी व ठेकेदार मिलकर श्रद्धालुओं व आम जनता की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जा रहा है |