enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अफसरों को कांग्रेस पार्षद ने दी धमकी, काम के बदले पैसे लिए तो कमरे में बंद कर पीटूंगा....

अफसरों को कांग्रेस पार्षद ने दी धमकी, काम के बदले पैसे लिए तो कमरे में बंद कर पीटूंगा....

इंदौर(ईन्यूज एमपी)- भाजपा सरकार के समय सब चलता होगा, लेकिन अब यह नहीं होना चाहिए। यदि मेरे या अन्य किसी कांग्रेसी पार्षद के वार्ड में काम के बदले कोई लेनदेन की बात सामने आई तो ऐसा करने वाले को मैं कमरे में बंद कर पीटूंगा। अब नगर निगम में 'मट्ठाईगीरी' नहीं चलेगी। मेरे वार्ड में जो नाले-नालियां आते हैं, उनकी सफाई अच्छे से करें।

यह बात वार्ड आठ के पार्षद अनवर दस्तक ने सोमवार को किला मैदान जोन (क्रमांक एक) पर नगर निगम अफसरों के साथ हुई बैठक में कही। विधानसभा क्षेत्र एक के विधायक संजय शुक्ला की मौजूदगी में घंटेभर तक चली बैठक में पार्षद ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि कोई अधिकारी या कर्मचारी काम के बदले लेनदेन करता हो तो मुझे बताएं। उस पर कार्रवाई करवाई होगी। वार्डों में नाले-नालियों में लगातार सफाई होना चाहिए।


विधायक शुक्ला अफसरों से बोले कि आप पहले पार्षदों की सुनें। फिर यदि मेरे लायक कोई समस्या है तो मुझे बताएं। चर्चा के दौरान पार्षद और विधायक अपने कार्यों के लिए कई दिनों से परेशान हो रहे कुछ लोगों को भी निगम अफसरों के पास लेकर आए थे। मोनिका नाम की युवती ने बताया कि उसे आधार कार्ड में अपना मोबाइल फोन नंबर अपडेट करवाना है। इतना सा काम निगम जोन पर करवाने के लिए वह 15 दिन से भटक रही है। पार्षद ने अफसरों को नंबर अपडेट करने के निर्देश दिए।

हर महीने वसूलें कचरा कलेक्शन शुल्क

कुछ लोगों ने शिकायत की कि निगम ने उन्हें डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुल्क के तीन-चार महीने के बिल भेजे हैं। इतनी राशि वे एक साथ नहीं भर सकते। इस पर विधायक और पार्षद ने कहा बस्तियों में रहने वाले ज्यादातर मजदूर हैं। निगम अफसर उनसे हर महीने का कचरा कलेक्शन शुल्क वसूलें ताकि लोगों पर ज्यादा भार नहीं आए और निगम की वसूली भी होती रहे। विधायक पहली बार जोन पर आए थे, इसलिए अफसरों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। बैठक में जोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment