enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री पहुंचे हरिहर धाम, स्व. भैय्यालाल शुक्ल को दी शोक श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री पहुंचे हरिहर धाम, स्व. भैय्यालाल शुक्ल को दी शोक श्रद्धांजलि





रीवा - प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रीवा जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम हरिहर धाम (हरिहरपुर) पहुंचकर स्व. भैय्यालाल शुक्ल को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डा. सीताशरण शर्मा, वित्त मंत्री जयंतमलैया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, वन मंत्री डा. गौरीशंकर शैजवार और राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री रामपाल सिंह भी उनके साथ थे।
शिवराज सिंह चौहान आज विधानसभा अध्यक्ष व मंत्रीगणों के साथ प्रातः सवा ग्यारह बजे शासकीय वायुयान से रीवा स्थित चोरहटा हवाई पट्टी पर पहुंचे। जहां से वे हरिहर धाम के लिये सड़क मार्ग से रवाना हुये। हरिहर धाम पहुंचकर मुख्यमंत्री ने ऊर्जामंत्री राजेन्द्र शुक्ल और उनके परिजनों से भेंट की। और स्व. भैय्यालाल शुक्ल के निधन पर गहन दुःख व्यक्त किया। उन्होंने विधान सभा अध्यक्ष व मंत्रीगणों के साथ स्व. भैय्यालाल शुक्ल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये अपना सम्मान प्रगट किया।
इस अवसर पर स्व. भैय्यालाल शुक्ल को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुये शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने गौरव के साथ सफल और सार्थक जीवन जिया। श्री शुक्ल ने पूरी ईमानदारी निष्ठा और लगन के साथ समाज सेवा की और जनमानस में एक सम्मानित स्थान प्राप्त किया। वे ज्ञान, भक्ति और कर्म की त्रिवेणी थे जिन्होंने निष्काम योगी की तरह अपना जीवन जिया।
मुख्यमंत्री ने विगत वर्षों में समय-समय पर उनसे हुई भेंट का स्मरण किया और कहा कि उनसे मिलनेवाले हर व्यक्ति को उनका अपनत्व प्राप्त होता था। केवल रीवा में ही नहीं पूरे प्रदेश में उनके प्रति आमजन में आदर का भाव था। स्व. भैय्यालाल शुक्ल के निधन से प्रदेश के सार्वजनिक जीवन में बड़ी गहरी रिक्तता आई है। उनका निधन प्रदेश के लिये अपूर्णीय क्षति है। शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना करते हुये उनके परिवार और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश के ऊर्जा, खनिज साधन एवं जन सम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के पिता स्व. भैय्यालाल शुक्ल का गत 5 दिसम्बर को निधन हो गया था। उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रीवा आये थे।

मुख्यमंत्री की हवाई पट्टी पर अगवानी- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विधान सभा अध्यक्ष तथा अपने मंत्री मंडल के साथियों के साथ शासकीय वायुयान से प्रातः ग्यारह बजे रीवा पहुंचे। रीवा स्थित चोरहटा हवाई पट्टी पर महापौर ममता गुप्ता और विधायक गिरीश गौतम सहित बड़ी संख्या में उपस्थित जन प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने उनकी आगवानी की। और रीवा पहुंचने पर उनका हार्दिक स्वागत किया। तदुपरांत मुख्यमंत्री स्व. भैय्यालाल शुक्ल के श्रद्धांजलि देने के लिये सड़क मार्ग से हरिहर धाम (हरिहरपुर) के लिये रवाना हो गये।
मुख्यमंत्री के रीवा हवाई पट्टी पर आगमन के समय कमिश्नर एस.के. पॉल तथा आई.जी. डी.श्री निवास सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री की रीवा से विदाई - हरिहरधाम में अपने संक्षिप्त प्रवास के उपरांत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12.20 बजे शासकीय वायुयान से वापस रीवा से भोपाल लौट गये। रीवा स्थित चोरहटा हवाई पट्टी पर जन प्रतिनिधियों व पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें विदाई दी।

Share:

Leave a Comment