enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में भालू का खूनी आतंक: तीन ग्रामीणों की मौत, दो गंभीर घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने भालू को दी मौत ए सजा

सीधी में भालू का खूनी आतंक: तीन ग्रामीणों की मौत, दो गंभीर घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने भालू को दी मौत ए सजा

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले के वनांचल ग्राम पंचायत बस्तुआ के हरिजन बस्ती में आज सुबह की शुरुआत मौत के तांडव से हुई, जब एक जंगली भालू ने ग्रामीणों पर खौफनाक हमला बोल दिया। इस खूनी हमले में तीन ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। साथ ही दो पालतू भैंसें भी भालू के हमले में मारी गईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे बब्बू यादव पिता गोपाल यादव (80) अपने घर के पास थे, तभी जंगली भालू ने अचानक उन पर जानलेवा हमला कर दिया। शोर सुनकर बचाने पहुंचे दीनबंधु साहू पिता देवशरण साहू (70) और संतोष यादव पिता बब्बू यादव (43) भी भालू के कहर का शिकार हो गए। बब्बू यादव और दीनबंधु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया।

बचाव में पहुंचे मनीष साहू पिता दीनबंधु साहू (27) और तेजबली सिंह पिता रामा सिंह (65) भी बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए भालू को घेरकर मौत के घाट उतार दिया।

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग की लचर निगरानी और समय पर कोई बचाव दल न पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश है। क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।

Share:

Leave a Comment