सीधी (ईन्यूज एमपी): जिले में आज औसतन 17.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। भू-अभिलेख अधीक्षक ने बताया कि तहसील सिहावल में सबसे अधिक 46.0 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई, जबकि रामपुर नैकिन में 29.0 मि.मी., चुरहट में 17.0 मि.मी., गोपद बनास में 2.2 मि.मी., बहरी में 1.4 मि.मी., मझौली में 24.0 मि.मी. तथा कुसमी में 6.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। 1 जून से 5 जुलाई तक जिले में कुल 296.1 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है, जो गत वर्ष की तुलना में 162.7 मि.मी. अधिक है। वर्षा के इस सकारात्मक रुझान से किसानों में उत्साह का माहौल है और खरीफ फसलों की बोवनी में गति आने की संभावना है।