मुरैना(ईन्यूज़ एमपी)- बानमोर थाना क्षेत्र के तहत छह नंबर बस स्टॉप के पास बानमोर की तरफ जा रहे टैंपो व ग्वालियर की तरफ से आ रहे कंटेनर में शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे आमने सामने की टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि ऑटो में बैठे तीन मजदूरोंं की मौके पर ही मौत हो गई, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन बाद में उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। घटना के समय ग्वालियर में प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए बानमोर जाने वाली लेन पर ट्रैफिक रोक दिया गया था और इस लेन पर जाम लगा था। इसलिए ऑटो रांन्ग साइड में जा रहा था। घटना के बाद ड्रायवर कंटेनर लेकर भाग गया। घटनाक्रम के मुताबिक बानमोर औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को लेकर शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक ऑटो बानमोर जा रहा था। ऑटो में छह सात मजदूर बैठे हुए थे। जब ऑटो औद्योगिक क्षेत्र में छह नंबर बस स्टॉप के सामने पहुंचा तो ग्वालियर की ओर से आ रहे कंटेनर ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर में बानमोर के रहने वाले तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हेा गई। मृतकों में दो की पहचान हो गई थी। इनमें खदान रोड निवासी नब्बो उर्फ नवाब खां उम्र 47 साल व कलींदे का पुरा निवासी महबूब उम्र 50 साल है। एक मृतक की खबर लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई थी। तीन घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया गया। घायलों में मदन बसई निवासी 35 वर्षीय महेन्द्र पुत्र पातीराम गुर्जर, 27 वर्षीय मुन्नावर पुत्र महबूब, 28 वर्षीय रहीस पुत्र मुन्नावर हैं। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। चूंकि पीएम के आगमन की वजह ग्वालियर जाने वाली हाईवे की लेन मेंं पहले से ही जाम था। दुर्घटना के बाद दूसरी लेन भी जाम हो गई।