enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बाल-बाल बचे कमलनाथ; बादलों में फंसे हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग....नहीं पहुंचे देवसर

बाल-बाल बचे कमलनाथ; बादलों में फंसे हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग....नहीं पहुंचे देवसर

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ उस समय बाल-बाल बच गए जब उनका हेलीकॉप्टर घने बादलों में फंस गया। घटना उस वक्त हुई, जब कमलनाथ का हेलीकॉप्टर जबलपुर से उमरिया के लिए उड़ा और घने बादलों में फंस गया है। विजिबिलिटी नहीं होने के कारण पायलट ने आगे जाने से मना कर दिया। हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ी है। इससे कमलनाथ देवसर और उमरिया की सभाओं में नहीं पहुंच पाए।

कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कमलनाथ पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ हेलीकॉप्टर से देवसर व उमरिया में जनसभा करने भोपाल से प्लेन से निकले थे, लेकिन जबलपुर से आगे मौसम बेहद ख़राब था। इससे उनका हेलीकाप्टर घने बादलों में फंस गया। विज़िबिलिटी कम होने की वजह से पायलट ने आगे जाने से मना कर दिया। हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ी है। मौसम विभाग के अनुसार आगे भी ख़राब मौसम की आशंका के कारण देवसर व उमरिया की सभा में उनका पहुंचना मुश्किल है।

Share:

Leave a Comment