गवालियर: प्राचीन काल से भारत में शौर्य एवं अदम्य साहस की प्रतीक रही घुड़सवारी के एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब आज सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में प्रस्तुत किए गए। वाणिज्य, उद्योग एवं खेल व युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में पिछले 10 दिन से यहाँ जारी 34वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवारी पुलिस ड्यूटी मीट-2015 का समापन हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की पुलिस घुड़सवारी दलों सहित केन्द्रीय सशस्त्र बल की 18 टीमों ने हिस्सा लिया। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने इस मौके पर कहा कि भारतीय जन मानस में प्राचीनकाल से घुड़सवारी की पहचान शौर्य एवं साहस के रूप में रही है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है कि मैंने भी बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में घुड़सवारी के करतब सीखे हैं। श्रीमती यशोधरा राजे ने कहा कि घुड़सवारी से ही मुझमें साहस पैदा हुआ और कठिन से कठिन चुनौती का सामना करने की शक्ति मिली। उन्होंने बीएसएफ अकादमी में अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये अकादमी के निदेशक एवं सभी आयोजन कर्ताओं को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में सभी घुड़सवार टीमों ने बीएसएफ के बैंड की मधुर धुन के बीच आकर्षक मार्च पास्ट निकाला। कार्यक्रम के आरंभ में बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के एडीजी एवं निदेशक श्री एस एस तोमर ने स्वागत उदबोधन दिया। इस मौके पर ऑल इंडिया स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव श्री पी के भारद्वाज, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी डॉ. एस कृष्णमूर्ति, श्री बी के डे, श्री एस रामकृष्णन एवं सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में घुड़सवारी प्रेमी जनता मौजूद थी। बीएसएफ को मिली ओवरऑल चैम्पियनशिप की छत्रपति चैलेन्ज ट्रॉफी पिछले दस दिन से चल रही अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता के ओवरऑल चैम्पियनशिप के खिताब पर बीएसएफ अकादमी टेकनपुर ने कब्जा जमाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बीएसएफ को छत्रपति चैलेन्ज ट्रॉफी प्रदान की। रनरअप के लिये दी जाने वाली हैरदाबाद ट्रॉफी राष्ट्रीय पुलिस अकादमी को मिली। माउण्टेन पुलिस ड्यूटी मीट चैम्पियनशिप के खिताब पर भी बीएसएफ ने कब्जा जमाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने इसके लिये बीएसएफ को दोरजी मैमोरियल ट्रॉफी प्रदान की। सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार का खिताब सुमेर सिंह और घोड़े का खिताब सलोनी को अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार के खिताब के रूप में बीएसएफ के घुड़सवार इंस्पेक्टर सुमेर सिंह को मिला। उन्हें मेवाड चैलेन्ज ट्रॉफी से नवाजा गया। बेस्ट हॉर्स की चेतक ट्रॉफी बीएसएफ की घोड़ी सलोनी को मिली। दिल्ली पुलिस के राधेश्याम बने जम्पिंग प्रतियोगिता के चैम्पियन देहली पुलिस के हैडकोन्सटेबल राधेश्याम और उनका घोड़ा आकाश जम्पिंग शो के विजेता रहे। राधेश्याम ने उत्कृष्ट घुड़सवारी का नमूना पेश करते हुए अपने घोड़े आकाश से 160 सेंटीमीटर तक की छलांग लगाई। इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के हैडकोन्सटेबल गजेन्द्र सिंह व उनका घोडा आकाश रहा। तीसरे स्थान पर राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के ही उपनिरीक्षक श्री पी सुब्बाराव व उनका घोड़ा अशोक रहा। चौथे स्थान पर बीएसएफ के जाँबाज घुड़सवार सुमेर सिंह ने अपनी घोड़ी शिवी व सलोनी के जरिए स्थान पक्का किया। इन सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि ने मैडल प्रदान किए। टेन्ट पेगिंग के यह रहे विजेता प्रथम स्थान हरियाणा पुलिस टीम-ए, द्वितीय स्थान आईटीबीपी, तृतीय स्थान बीएसएफ टीम-ए एवं चौथे स्थान पर देहली पुलिस की टीम रही। इन टीमों ने लिया हिस्सा भारत की घुड़सवारी विधा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नया मुकाम हासिल करने के मकसद से आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में बीएसएफ, आईटीबीपी, असम रायफल, मध्यप्रदेश पुलिस सहित बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात पुलिस, पश्चिम बंगाल, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों की पुलिस घुड़सवारी टीमों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। (0 days ago)