enewsmp.com
Home देश-दुनिया बीमारी के बाद भी HC से नहीं मिली लालू को राहत......

बीमारी के बाद भी HC से नहीं मिली लालू को राहत......

रांची (ईन्यूज एमपी)-चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. झारखंड हाई कोर्ट ने उनकी जमानत को अभी टाल दिया है. इस मामले में अब चार मई को अगली सुनवाई होगी.

हाई कोर्ट ने लालू यादव की स्वास्थ्य रिपोर्ट दिल्ली एम्स और रांची के रिम्स अस्पताल से मांगी है. इन रिपोर्ट्स को देखने के बाद ही लालू की जमानत पर सुनवाई होगी. गौरतलब है कि लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की अगले महीने शादी है और पूरा परिवार उनकी जमानत का इंतजार कर रहा है. लालू के वकील ने स्वास्थ्य का हवाला देकर उनकी जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि उनकी उम्र 71 साल हो गई है और वो बहुत बीमार चल रहे हैं.

लालू के वकील प्रभात कुमार के मुताबिक उन्होंने अदालत में चाईबासा और दुमका कोषागार मामलों में भी अंतरिम जमानत की याचिकाएं दायर की हैं, लेकिन अदालत में उनमें से किसी पर सुनवाई नहीं हुई. दुमका कोषागार मामले में चौदह वर्ष की कैद की सजा सुनाए जाने के बाद से लालू स्थानीय रिम्स अस्पताल से दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के लिए चले गए हैं और वहां पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से भर्ती हैं.

हालांकि, लालू यादव के करीबी भोला यादव की गिरफ्तारी टल गई है. चारा घोटाला मामले में अनर्गल बयानबाजी के कारण बिहार के बहादुरपुर से आरजेडी विधायक भोला यादव के खिलाफ रांची के सीबीआई कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. जिस पर शुक्रवार को रांची हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है.

Share:

Leave a Comment