दिल्ली (ईन्यूज एमपी)- पीएम नरेंद्र मोदी लंदन के टाउनहॉल में प्रवासी भारतीयों से संवाद किया और कई लोगों के सवाल के जवाब भी दिए । भारतीयों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ये भारत है न तो हम आंख उठाकर बात करेंगे, ना आंख झुकाकर बात करेंगे बल्कि हम आंख मिलाकर बात करेंगे। भारत की दुनिया में बढ़ती साख पर उन्होंने कहा कि आज विश्व में भारतीयों को देखने का नजरिया बदला है इससे गर्व महसूस होता है। लंदन के टाउनहॉल पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग पीठ पर खंजर घोंपत हैं उनको सबक सिखाना जरुर होता है इसलिए हमने सर्जिकल स्ट्राइक किया पाकिस्तान को उसी की भाषा में सबक सिखाया और ईंट का जबाव पत्थर से दिया। एक श्रोता ने उनसे उनकी सेहत का राज पूछा तो पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 20 साल से वह रोज 1-2 किलो गालियां खां रहे हैं, उन्होंने अपनी आलोचना का सकारात्मक इस्तेमाल करते हुए 2014 के लोकसभा चुनाव में इस पर खूब सहानुभूति मिली। इस दौरान उन्होंने ने कठुआ और उन्नाव रेप कांड पर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि रेप केसों से सरकारों की तुलना नहीं होनी चाहिए। ये सामाजिक बुराई है या लोगों की गंदी मानसिकता। लंदन में पीएम मोदी ने रेप की घटनाओं पर दुख जताते हुए कहा कि हम बेटियों से तो कई सवाल जबाव करते हैं लेकिन बेटों से नहीं। बेटियों को हर बात पर टोकते हैं लेकिन लड़कों को नहीं जिस दिन हम अपे बेटों को समझाना शुरु कर देंगे उस दिन एसी घटनाएं समाज में नहीं होंगी क्योंकि हर घर में मां होती है।