रायपुर(ईन्यूज एमपी)-ट्रैफिक पुलिस की अवैध उगाही से परेशान एक ट्रक चालक ने मंगलवार की रात पचपेड़ी नाका में बीच सड़क पर गाड़ी से डीजल निकालकर खुद पर उड़ेला और आग लगा ली। आगजनी की इस घटना से सनसनी फैल गई। आनन-फानन में टिकरापारा पुलिस ने आग बुझाकर चालक को अस्पताल भेजा। फिलहाल चालक की हालत खतरे से बाहर है। उसका एक पैर मामूली रूप से जला है। चालक ने ट्रैफिक पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक मन्नाू यादव (25) मंगलवार की रात ट्रक लेकर टाटीबंध चौक पर पहुंचा तो वहां पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उसे रोक लिया और चालानी कार्रवाई करने लगे। चालक ने विरोध जताया तो धमकाया। मन्नाू यादव का आरोप है कि ट्रैफिक वाले पैसे की मांग कर रहे थे, न देने पर ट्रक को जब्त कर गिरफ्तार करने की धमकी देने लगे। किसी तरह वह उनके चंगुल से छूटा। पचपेड़ी नाका के पास पहुंचने पर रात 10 बजे उसने गुस्से में आकर गाड़ी से डीजल निकालकर उसे अपने शरीर पर उड़ेलकर आग लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही यातायात के जवानों के साथ टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची। मन्नाू यादव को आनन-फानन में ऑटो रिक्शा से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। पैसे नहीं देने पर मारपीट ट्रक चालक मन्नाू यादव ने आरोप लगाया है कि टाटीबंध में ट्रैफिक पुलिस वाले उससे पैसे मांग रहे थे, उसके पास पैसे नहीं थे। पैसे देने से इंकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई। गुस्से में आकर ही उसने खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की। इधर इस मामले में पुलिस अफसर जांच के बाद ही कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। घटना के बाद पचपेड़ी नाका में काफी देर तक जाम के हालात निर्मित रहे। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।