भोपाल(ईन्यूज एमपी)- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए कल से एकाएक चले उथलपुथल में अभी तक कई नाम रेस में चल रहे थे लेकिन कोर ग्रुप की बैठक के बाद बाहर आए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ये साफ कह दिया कि अध्यक्ष पद के नाम पर दिल्ली में फैसला हो चुका है रामलाल आज बंद लिफाफा खोलकर नाम की घोषणा करेंगे।
कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद ये कयास लगने शुरु हो गए कि पार्टी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा नरोत्तम मिश्रा के नाम पर अध्यक्ष पद के लिए हाईकमान नाम तय कर चुका है लेकिन ब्राह्ममण नेताओं की ही बात की जाए तो नाम कई और भी हैं लेकिन नरोत्तम मिश्रा की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है। उम्मीद है कि आज दोपहर बाद राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल अध्यक्ष पद के लिए नाम की घोषणाकर सकते हैं। बीजेपी कार्यालय में कल करीब 4 घंटे तक बीजेपी नेताओं की बैठक चली लेकिन संगठन मंत्री के लेट पहुंचने तक सभी नेता कार्यालय में डटे रहे। रामलाल के आने के बाद ही साफ हो सका कि अध्यक्ष पद के लिए आज नाम का एलान किया जाएगा।
अध्यक्ष पद के लिए नरोत्तम मिश्रा का नाम निश्चित रुप से सबसे आगे लेकिन स्थिति आज दोपहर बाद ही साफ हो सकेगी। हालाकि भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र शुक्ल के नाम भी रेस मे शामिल है लेकिन बाजी कौन मारेगा और बीजेपी प्रदेश का मुखिया कौन होगा, थोड़ा इंतजार किजिए।