दिल्ली (ईन्यूज एमपी)- प्रवीण तोगड़िया ने आज स उपवास शुरु कर दिया है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दे पर प्रवीण तोगड़िया खुद मैदान में उतरे हैं। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पद से हटने के बाद प्रवीण तोगड़िया ने एलान किया था कि वह राम मंदिर के लिए जो भी होगा अपनी कोशिशें जारी रखेंगे और आज से उन्होंने राम मंदिर की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास रखने की बात कही थी। विश्व हिंदू परिषद के 30 से ज्यादा सालों से अध्यक्षरहे प्रवीण तोगड़िया ने अध्यक्ष पद से हटने के बाद सरकार पर हमला बोलना शुरु कर दिया है उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादे के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराए। वह आज से इलके लिए उपावस पर भी हैं और उन्होंने इसके लिए नए अध्यक्ष को भी आमंत्रित किया है। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि नए अध्यक्ष या तो मेरे साथा उपवास पर बैठें या संसद में राम मंदिर के लिए आवाज बुलंद करें।