लखनऊ(ईन्यूज एमपी)- उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर सीबीआई का शिकंजा कसता ही जा रहा है। मामले में विधायक के खिलाफ CBI ने चौथा FIR दर्ज की है, इससे पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। उन्नाव गैंगरेप मामले में पीड़िता का बयान लेने के बाद आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के पर एक और एफआईआर सीबाआई ने दर्ज की है। पीड़िता से गैंगरेप के अलावा पिता की पिटाई के बाद हिरासत में मौत हुई थी, इस बात की भी सीबीआई ने जांच शुरु कर दी है। मीडिया में मामले के तूल पकड़ने के बाद राज्य सरकार हरकत में आई औऱ विपक्ष के प्रदर्शन के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद विधायक पर कार्रवाई हुई और उसे हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पूरे मामले में तेजी से कार्रवाई चल रही है उम्मीद है कि मामले में पीड़िता को जल्द ही न्याय मिलेगा।