enewsmp.com
Home देश-दुनिया आज 6 दिनों की यूरोप यात्रा पर रवाना होंगे पीएम मोदी....

आज 6 दिनों की यूरोप यात्रा पर रवाना होंगे पीएम मोदी....

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- पीएम नरेंद्र मोदी आज 6 दिनों की यूरोप यात्रा पर रवाना होंगे, प्रधानमंत्री की यात्रा 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलेगी । अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा कर सकते हैं। राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन में भी प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। जिसमें नॉर्डिक देश हिस्सा ले रहे हैं, इसमें डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे तथा स्वीडन के प्रधानमंत्री शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री की यात्रा के पहले विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव नागराज नायडू ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन के आपसी संबंधों को और गहरा बनाने पर चर्चा होगी जिसमें मुख्य विषय प्रौद्योगिकी होगा। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के प्रथम पड़ाव में स्वीडन जाएंगे, ये यात्रा तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी।

Share:

Leave a Comment