enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पंचायत सचिवों के हित में आदेश जारी होने तक संघर्ष जारी रहेगा : दिनेश शर्मा

पंचायत सचिवों के हित में आदेश जारी होने तक संघर्ष जारी रहेगा : दिनेश शर्मा

भोपाल(ईन्यूज एमपी)-अपने पदाधिकारियों को दिए एक पत्र में मप्र पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि पंचायत सचिवो के हितों से संबंधित जुड़े आदेशों के जारी होने एवं कैबिनेट में निर्णय पारित होने तक संगठन के पदाधिकारियों की राज्यस्तरीय बैठक स्थगित की जाती है लेकिन संघर्ष जारी रहेगा ।
आदेश में कहा कि म.प्र.पंचायत सचिव संगठन के समस्त संभाग अध्यक्ष/ समस्त प्रदेश संगठन मंत्री/ समस्त जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को सूचित किया है कि पंचायत सचिवों के हितों से संबंधित विषयो के निर्णय मंत्रिपरिसद में होने अथवा आदेशों के जारी होने तक संगठन के पदाधिकारियों की राज्यस्तरीय बैठक स्थगित की जाती है,लेकिन संघर्ष जारी रहेगा।

दिनेश शर्मा ने कहा कि मैं प्रतिदिन संगठन के सक्रिय साथियों के साथ संचालनालय और मंत्रालय में डेरा डाले हुए हूँ, बैठक नही होगी इसका अर्थ कोई ये कदापि ना समझे कि हमे आराम करना है, सभी संभाग अध्यक्ष/जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों को जब भी भोपाल बुलाया जाए आप तत्काल भोपाल के लिए प्रस्थान कर जाएं मुझे प्रतिनिधिमंडल में रोज 15 लोगो की आवश्यकता होती है, जिनकी जब आवश्यकता होगी मैं फोन करूँगा आप भोपाल आने एवं आकर प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने तैयार रहे।

Share:

Leave a Comment