enewsmp.com
Home देश-दुनिया शूटिंग में भारत को एक और गोल्ड, 15 साल के युवा शूटर अनीश ने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड.....

शूटिंग में भारत को एक और गोल्ड, 15 साल के युवा शूटर अनीश ने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड.....

ईन्यूज एमपी)-21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए आज का दिन शानदार रहा है। भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अभी तक दो स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं। भारत के सबसे युवा 15 वर्षीय शूटर अनीश ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 30 पॉइंट्स हासिल कर भारत को आज का दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। भारत का यह 16 वां गोल्ड मेडल है। इससे पहले शुक्रवार को ही निशानेबाज तेजस्विनी सावंत ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन में प्रतियोगता में देश को स्वर्ण पदक दिलाया थी। वहीं भारत की एक अन्य निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने इसी स्पर्धा का रजत पदक अपने नाम किया है। तेजस्विनी ने कॉमनवेल्थ गेम्स का रेकॉर्ड बनाते हुए कुल 457.9 पॉइंट्स हासिल किए। कुश्ती में भारत का एक और पदक आज कंफर्म हो गया है। पुरुष बॉक्सिंग के 46-49 किग्रा कैटगिरी के सेमीफाइनल में भारत के अमित पंघल ने युगांडा के जूमा मिरो को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब वह गोल्ड मेडल के लिए उतरेंगे। वहीं बैडमिंटन के मेंस सिंगल के क्वॉर्टर फाइनल में भारत के किदांबी श्रीकांत ने सिंगापुर के खिलाड़ी जिन रे को 21-12, 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।ये भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेल: महिलाओं की 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन में तेजस्वनी सावंत को गोल्ड, अंजुम ने जीता सिल्वरगुरुवार को ही कुश्ती पहलवान राहुल अवारे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 13वां गोल्ड मेडल दिलाया था। राहुल ने पुरुषों की 57 किलोग्राम स्पर्धा के फाइनल में कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को 15-7 से शिकस्त दी थी। उन्होंने ने शुरू से ही अपने विपक्षी पर दबाव बनाने की कोशिश की। राहुल ने पहले ही मिनट में ताकाहाशी को पटककर दो अंक हासिल किए। हालांकि, अगले ही पल राहुल को संभलने का मौका नहीं देते हुए कनाडा के पहलवान ने पूरा पलटते हुए चार अंक ले लिए और गोल्ड अपने नाम कर लिया।

Share:

Leave a Comment