जोधपुर (ईन्यूज एमपी)- जोधपुर की सेंट्रोल जेल में सलमान की पहली रात करवटें बदलते हुए बीती बताया जा रहा कि सलमान ने खाना भी नहीं खाया आपको बता दें कि सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में सजा हुई उन्हें कोर्ट ने 5 साल जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट में आज जमानत पर सुनवाई होने की उम्मीद है लेकिन जमानत मिल पाएगी या नहीं या कोर्ट के फैसले के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। सलमान को जमानत देने के लिए उनके वकील पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस फैसले पर पूरे देश की नजर रहेगी। वकीलों द्वारा गुरुवार को ही सेशन कोर्ट में सलमान की जमानत के लिए याचिका दायर कर दी गई थी, लेकिन सेशन कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई का फैसला लिया। जोधपुर सेंट्रल जेल में ये सलमान की आखिरी रात होगी ये उनके लिए कोर्ट से कोई राहत मिलने की खबर है।आपको बता दें कि आसाराम जिस बार्ड में हैं उसी वार्ड में सलमान को भी ठहराया गया है। बताया जा रहा है कि यहां मच्छर भी हैं जिन से सलमान खान काफी परेशान हुए होंगे। गुरुवार को कोर्ट के फैसले में केवल सलमान खान को ही सजा हुई थी बांकी अभिनेता सैफ अली खान के साथ तीनों अभिनेत्रियों को कोर्ट ने बरी कर दिया था कोर्ट के इस फैसले पर सलमान के वकील ने हैरानी जताई थी। वहीं राजस्थान के विश्नोई समाज ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई और मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी थी।