जोधपुर(ईन्यूज एमपी)- काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान दोषी करार दिए गए हैं, मामले में अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली, तब्बु और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया है। अभी सजा पर बहस चल रही, कुछ ही देर में फैसला आ सकता है। सन1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर चार मामले दर्ज किए गए थे। पिछले एक मामले में कोर्ट ने उन्हेंं दोषी करार देते हुए एेक साल की सदा सुनाई थी।हाईकोर्ट ने इस मामले में सलमान को बरी कर दिया। इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है. दूसरा मामला घोड़ा फार्म हाउस में 28 सितंबर 1998 की रात को 2 हिरणों के शिकार का आरोप सलमान पर लगा. सीजेएम कोर्ट ने 10 अप्रैल 2006 को उन्हें दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई. लेकिन सलमान हाईकोर्ट से बरी कर दिए गए। इस मामले में भी राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। आर्म्स एक्ट में सलमान पहले ही बरी कर दिए गए हैं। आरोप था कि 22 सितंबर, 1998 को सलमान खान के कमरे से पुलिस ने एक रिवॉल्वर और राइफल बरामद की थी. चौथे और आखिरी काले हिरण मामले में जोधपुर कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया।