enewsmp.com
Home देश-दुनिया शिक्षा व शोध की गुणवत्ता को बेहतर कर अगले साल बीएचयू देश में होगा अव्वल.....

शिक्षा व शोध की गुणवत्ता को बेहतर कर अगले साल बीएचयू देश में होगा अव्वल.....

बनारस(ईन्यूज एमपी)- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय में मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने कहा कि उन कमियों को खोजकर दूर किया जाएगा जो रैंकिंग में अव्वल आने के रास्ते में अड़चन बन रही है। शिक्षा व शोध की गुणवत्ता को बेहतर करने का प्रयास होगा। ताकि नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में यह विश्वविद्यालय अगली बार अव्वल आए। विदित हो कि एनआईआरएफ के सर्वे में कल विश्वविद्यालय को देश के टॉप टेन यूनिवर्सिटी में तीसरा व ओवरऑल रैकिंग में नौवां स्थान मिला है।

कुलपति प्रो. भटनागर ने विश्वविद्यालय को मिली इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों के साथ ही कर्मचारियों व छात्रों को बधाई दी और ।कहा कि सभी के सम्मिलत प्रयास से ही यह सफलता मिली है। लेकिन इससे खुश होकर बैठने से काम नहीं चलेगा ,बल्कि अगले साल के लिए आज से ही लक्ष्य का निर्धारित कर उस पर कार्य करना होगा। उन कमियों की तलाश कर उसे दूर किया जाएगा जिसके चलते नम्बर वन की पोजिसन से चूक गए।

प्रो. भटनागर ने बताया कि एनआईएफआर की रैंकिंग में खरा उतरने के लिए कई स्तरों पर पड़ताल की जाती है। जिसमें शिक्षण, शोध, वातावरण, ढांचा, शिक्षकों व विद्यार्थियों की संख्या, पीएचडी धारकों की संख्या, महिला शिक्षा, गरीबों व विकलांगों के लिए शिक्षा की व्यवस्था जैसे तमाम बिंदूओं पर जांच की जाती है। एशिया के सबसे बड़े आवासीय कैंपस में ऊर्जा व संसाधनों की कमी नहीं है। जरूरत है इसे सुव्यवस्थित करने की ताकि शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहरा सकें। इसके लिए शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्र-छत्राओं को सहयोग करना होगा। कोई भी शिक्षण संस्थान केवल संसाधनों व भवनों से नहीं बल्कि अपने शिक्षकों, शिक्षा तथा विद्यार्थियों के बल पर ही पहचान बनाती है।

कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने कहा कि विश्वविद्यालय एक परिवार है। कर्मचारी, शिक्षक, विद्यार्थी तथा अधिकारी वह पहिए हैं जिनपर विश्वविद्यालय को गति मिलेगी। इन सभी पहियों को मिलकर काम करना होगा तब हम बीएचयू को वह रफ्तार दे पायेंगे। जिससे यह सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी की दौड़ में केवल देश ही नहीं दुनिया में अव्वल स्थान बनाएगी।

कानून के दायरे में अनियमिता की जांच..
कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती या किसी भी प्रकार की अनियमितता की जांच कानून के दायरे में की जाएगी। विश्वविद्यालय का जो मामला न्यायालय में है उसपर किसी भी प्रकार की टिप्पड़ी नहीं की। कहा कि कोर्ट का इस बारे में जो भी फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा।

नियुक्तियों में रखेंगे सौ फीसदी पारदर्शिता...
कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने कहा कि बीते साल क्या हुआ, कैसे किया इसपर बहस नहीं करूंगा। अपने कार्यकाल में विश्वविद्यालय में सौ फीसदी पारदर्शिता बरतने का भरोस दिया। महाना की बगिया में उन योग्यताओं को लाया या चुना जाएगा जो इसके हकदार हैं। शिक्षकों से ही विद्यार्थी का चरित्र बनता है। इनसे प्रेरणा लेकर ही वह भविष्य में संभावनों की तलाश करते हैं। शिक्षकों अथवा कर्मचारियों की भर्ती में सिर्फ व सिर्फ योग्यता ही नियुक्ति का आधार होगा।

Share:

Leave a Comment