दिल्ली (ईन्यूज एमपी)- भारत बंद के दौरान कई प्रदेश में जानमाल का नुकसान हुआ है, दलित संगठनों के बंद के दौरान हिंसा ऐसी भड़की हिंसा में 8 लोगों को जान गवानी पड़ी और सबसे ज्यादा मौतें मध्यप्रदेश में हुईं। हिंसा के दौरान मध्यप्रदेश में 5 लोग, उत्तर प्रदेश में 2 और राजस्थान में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।दलित संगठनों ने बंद के नाम पर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और झारखंड के कई जिलों में हिंसा फैलाने का काम किया।कई वाहनों को आग हवाले कर दिया , इस उपद्रव में कई लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए कई प्रदेशों में 1000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। कोर्ट के फैसले का विरोध... यह बंद अनुसूचित जाति एवं जनजाति ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के विरोध में बुलाया गया था, जिसके तहत कोर्ट ने तत्काल गिरफ्तारी न करने का फैसला दिया था, जिसके विरोध में कई दलित संगठन आगे आए औऱ अपना विरोध जताया। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बिगड़े हालात मध्य प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना,भिंड,अशोकनगर,सतना समेत कई जिलों में हिंसा ज्यादा भड़की और यहां 5 लोगों को भी अपनी जान से हाथ धदोना पड़ा साथ ही कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।