वाराणसी(ईन्यूज एमपी)- हनुमान जयंती के अवसर पर सुबह से ही शहर के हनुमान मंदिरों में दर्शन पूजन करने के लिए श्रध्दालुओं का ताँता लगा हुआ।कई जगह भव्य आरती का आयोजन हुआ और शोभा यात्रा भी निकाली गई। यहाँ के भिखारीपुर से प्रसिध्द संकट मोचन मंदिर तक धूमधाम से निकाली गई हनुमान ध्वजा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर यहाँ के प्रसिध्द संकट मोचन मंदिर में भव्य आरती का आयोजन हुआ , जिसमे हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया।यूँ तो इस मंदिर में प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को भक्तों के दर्शन पूजन की भीड़ होती ही है , लेकिन इस बार शनिवार को हनुमान जयंती होने की वजह से इस मंदिर में लोगों की भारी भीड़ रही। नर और क्या नारी सभी बजरंगबली के रंग में रंगे नज़र आये और हर तरफ बजरंगबली के जयकारे गूंज रहे थे।इस मौके पर संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने भक्तों संग हनुमान चालीसा और आरती का पाठ किया, साथ ही सभी को आशीर्वाद देकर हनुमान जी के भक्ति के लिए प्रेरित किया। नगर के विभिन्न हनुमान मंदिर बनकटी हनुमान, अक्षयवट हनुमान सहित सभी मंदिरों में आस्था का रेला उमड़ा रहा। शोभा यात्रा में शामिल लोगों के केसरिया वस्त्र धारण करने से शिव की नगरी काशी केसरिया रंग में रंगी नजर आई। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न संगठनों और व्यवसायियों द्वारा अपनी आस्था के मुताबिक जगह-जगह पानी, चाय व फलाहार का प्रबंध किया गया था।