enewsmp.com
Home देश-दुनिया कांग्रेस और भ्रष्टाचार का रिश्ता मछली और पानी जैसा....अमित शाह

कांग्रेस और भ्रष्टाचार का रिश्ता मछली और पानी जैसा....अमित शाह

बंगलूरू(ईन्यूज एमपी)-बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों कर्नाटक दौरे पर हैं। राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शाह कर्नाटक जागृति यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा के दौरान शाह उन इलाकों का दौरा कर रहे हैं जहां बीजेपी की पकड़ मजबूत नहीं है। इसी कड़ी में वह शुक्रवार से मैसूर में हैं। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी मजबूत स्थिति में हैं और बिना किसी पार्टी के गठबंधन में सरकार बनाएगी। शाह ने कांग्रेस के साथ जेडीएस को घेरते हुए आरोप लगाया कि पर्दे के पीछे दोनों पार्टियों ने हाथ मिला लिया है। आप जेडीएस को वोट देंगे, तो वह कांग्रेस के खाते में ही गिना जाएगा।
कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि पूरे कर्नाटक के जिस भी हिस्से में हम गए वहां सिद्धारमैया सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी दिखाई दी। विकास के सभी पैमानों पर सिद्धारमैया सरकार फेल है। स्वास्थ सेवाएं बदहाल हैं, बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

लिंगायत समुदाय को अलग धर्म बनाए जाने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि यह कांग्रेस का राजनीतिक हथकंडा है। अपनी बात को दोहराते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस 5 साल सत्ता में रही लेकिन चुनाव से ठीक पहले इसका ऐलान राजनीतिक फायदा उठाने के लिए किया गया। कांग्रेस नहीं चाहती कि लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने। कांग्रेस हिंदुत्व और लिंगायतों के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहती है।

विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के फैसले पर उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों को चुना जाएगा। प्रदेश कमेटी नामों का चयन करके पार्लियामेंट्री कमेटी को भेजेगी, जांच पड़ताल के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment