दिल्ली (ईन्यूज एमपी)- पश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है, प्रशासन इसमें पूरी तरह फेल नजर आ रहा है और ममता सरकार विपक्षी पार्टियों से घिरती नजर आ रही हैं। रामनवमी से शुरु हुई पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में हुई हिंसा अभी भी जारी है। बीजेपी ममता बनर्जी को घेरने की तैयारी में जुट गई है। बीजेपी ममता पर सीधे हमला बोल रही है बीजेपी ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगा रही है और सरकार की मीडिया में नकामी गिना रही है। इसके साथ ही बिहार में भी हिंसा जारी है और इधर भी प्रशासन ने दंगा फैलाने के आरोप में कई लोगों पर मामला दर्ज और कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।