मुंबई(ईन्यूज एमपी)-महाराष्ट्र सरकार फिर विवादों में घिरती नजर आ रही है चूहा घोटाले के बाद अब महाराष्ट्र सरकार पर एक और आरोप लग रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार में चाय घोटाला हुआ है। सीएम दफ्तर पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में रोजाना 18,500 कप चाय की खपत है.मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने सूचना का अधिकार से मिली जानकारी के मुताबिक कहा कि पिछले तीन साल में सीएमओ में चाय की खपत पर खर्च बहुत तेजी से बड़ा है।आरटीआई मिली जानकारी के अनुसार, 2017-18 में सीएमओ में 3,34,64,904 रुपये की चाय पी गई जबकि यह आंकड़ा वर्ष 2015-16 में 57,99,150 रुपये था। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस परनिशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कैसी चाय पीते हैं और कितनी चाय पीते है। उन्होंंने सीएम को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि सरकारी रासि का दुरुपयोग किया जा रहा है और जनता की मेहनत की कमाई को फूंका जा रहा है।