बेंगलुरु(कर्नाटक)- कर्नाटक में भाजपा अध्यक्ष के दौरे का दूसरा दिन आज, आज भी अमित शाह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अपने दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए सिद्दरमैया ने लिंगायतों को अल्पसंख्यक घोषित करने का दांव खेला है ।सिद्दरमैया फिर से मुख्यमंत्री बनने के लिए ललायित हैं। ये घोषणा उन्होंने लिंगायत समुदाय से प्रेम के चलते नहीं बल्कि भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा को कमजोर करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। ताकि येदियुरप्पा कमजोर हो जाएं और बीजेपी को हार का सामना करना पड़े लेकिन ऐसा नहीं होगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं और आज उनके दौरे का दूसरा दिन है उल्लेखनीय है कि प्रदेश में भाजपा के सबसे बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय से आते हैं। बीजेपी को येदियुरप्पा पूरा भरोसा है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य की कांग्रेस सरकार ने लिंगायत और वीरशैव लिंगायत समुदायों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा दे दिया है। नारियल उत्पादक किसानों के सम्मेलन में शाह ने कहा, कर्नाटक के लोगों से हम साफ कह रहे हैं कि चुनाव में भाजपा जीती तो येदियुरप्पा राज्य के मुख्यमंत्री होंगे, जाहिर है कि ये सभी के लिए सम्मान की बात होगी।