enewsmp.com
Home देश-दुनिया 2019 में भाजपा पूर्ण बहुमत से दुबारा आएगी सत्ता में : पटेल

2019 में भाजपा पूर्ण बहुमत से दुबारा आएगी सत्ता में : पटेल

वाराणसी (ईन्यूज एमपी)- एक दिवसीय प्रवास के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के बहुआयामी व्यक्तित्व एवं विकासवादी नीतियों के कारण आज पूरे भारतवर्ष में उनके नाम का डंका बज रहा है।

वहीँ टीबी उन्मूलन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक देश से टीबी उन्मूलन का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए 1135 स्वास्थ्य सेंटरों पर ऐसी अत्याधुनिक मशीन लगाई गई जा रही है , जो 2 घंटे में क्षय रोग की पहचान कर रिपोर्ट दे देगी।इसके बाद यहां के मिर्जामुराद के प्रतापपुर गांव के निजी विद्यालय में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए ,केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि ने कहा कि शिक्षण संस्थान खुलना देश व समाज हित में है लेकिन शिक्षा में पारदर्शिता जरूरी है। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेवापुरी विधायक नीलरतन सिंह पटेल ने भी लोगों को संबोधित किया।

Share:

Leave a Comment