enewsmp.com
Home देश-दुनिया वाराणसी में महामहिम का हर हर महादेव से स्वागत...

वाराणसी में महामहिम का हर हर महादेव से स्वागत...

वाराणसी (ईन्यूज एमपी)- एक दिवसीय दौरे पर आये महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर पर अगवानी सूबे के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। इसके बाद राष्ट्रपति सीधे बड़ा लालपुर स्थित दीन दयाल हस्तकला संकुल के लिये रवाना हुए। राष्ट्रपति इस वक्त हस्तकला संकुल में कौशल विकास योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। वाराणसी में पहुंचने पर राष्ट्रपति का स्वागत हर हर महादेव के उद्घोष से हुआ ।

इस दौरान राष्ट्रपति ने प्रदेश के युवाओं का हुनर पं0 दीन दयाल हस्तकला संकुल में देखा। हस्तकला संकुल में पूरे प्रदेश से आये युवाओं के साथ साथ वाराणसी के युवाओं ने अपने अपने स्टाल पर कालीन निर्माण से लेकर प्लास्टिक इंजीनियरिंग के नायाब नमूने का प्रदर्शन किया।इन स्टालों पर सरकारी संस्थानों व निजी कंपनियों के विशेषज्ञों और कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर , रोज़गार में लगे युवाओं से राष्ट्रपति ने सीधा संवाद किया। यहां महामहिम लखनऊ स्थित सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ़ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी के स्टाल पर मौजूद युवाओं से संवाद कर , प्लास्टिक के वेस्ट मैटेरियल की रिसाईकलिंग भी देखा।

बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर महामहिम के सम्मान में परम्परा के अनुसार वाराणसी की प्रतीकात्मक चाभी यहां की महापौर मृदुला जायसवाल ने उनको सौंपी। राष्ट्रपति आज दिन भर शहर के मालिक रहेंगे और शहर की चाभी उन्ही के पास रहेगी।

Share:

Leave a Comment