enewsmp.com
Home देश-दुनिया अमित शाह का कर्नाटक दौरा आज से...

अमित शाह का कर्नाटक दौरा आज से...

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक दौर पर जाएंगे , शाह दो दिनों तक कर्नाटक दौरे पर ही रहेंगे। अमित शाह वहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे जिसमें लिंगायत और दलित समुदाय से जुड़े मठों का दौरा भी करेंगे। बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार मठों का दौरा करने के अलावा शाह किसानों और व्यापारियों की सभा को भी संबोधित करेंगे। पार्टी की बैठक के साथ ही वह रोड शो भी करेंगे।.

आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सिद्धगंगा मठ जाएंगे और वहां साधु संतों से मुलाकात करेंगे ।शाह का मंगलवार को मदारा चेन्नैया मठ जाने का कार्यक्रम निर्धारित है। यह मठ परंपरागत रूप से दलितों से जुड़ा हुआ है।इससे बीजेपी कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध मार सकती है ।

पिछले कई दिनों से राहुल गांधी भी कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं और उनका ये दौरा कई दिनों से मीडिया की सुर्खी बटोर रहा है। कांग्रेस को हलके में नहीं लिया जा सकता लिहाजा बीजेपी अध्यक्ष ने भी अपनी पार्टी को सलाह देते हुए हा कि 2019 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर राज्य के आम लोगों से संपर्क बढ़ाएं। पार्टी के एक नेता ने रविवार को बताया कि शाह ने बीजेपी की असम इकाई की कोर समिति के सदस्यों को सलाह दी कि जिलों का दौरा करें और पूर्वोत्तर राज्य में पार्टी के जनाधार को मजबूत करें। शाह का ये दौरा कई मायों में अहम है। इससे पार्टी की रणनीति त होगी और एक नई उर्जा के साथ कार्यकर्ता चुनावी मैदान में उतरेंगे।

Share:

Leave a Comment