enewsmp.com
Home देश-दुनिया अन्ना आंदोलन का चौथा दिन...रामलीला से भीड़ नदारद...

अन्ना आंदोलन का चौथा दिन...रामलीला से भीड़ नदारद...

दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे की भूख हड़ताल का आज चौथा दिन है, लेकिन पहले आंदोलन की अपेक्षा आंदोलन में भीड़ नहीं जुट रही है। 23 मार्च से अपनी मांगों को लेकर अन्ना आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार के सामने अन्ना ने कई मांगे रखीं हैं।

दिल्ली स्थित रामलीला मैदान वहीं स्थल है जब अन्ना पहले भी आंदोलन कर चुके है और इस आंदोलन के बाद न केवल देश की सरकार हिल गई थी बल्कि कई देशों की नजर भी इस आंदोलन पर टिकी थी लेकिन इस बार समय बदला है आंदोलन भले ही अन्ना कर रहे हों लेकिन भीड़ उनका साथ देती नजर नहीं आ रही है।


रामलीला मैदान में अन्ना हजार के साथ कई लोग अनशन पर बैठे हैं लेकिन पिछले आंदोलन से सबक लेते हुए अन्ना ने इस बार सभी लोगों से शपथ ली है कि वह राजनीति में न जाएं तो ही वह इस आंदोलन में शामिल हो सकते हैं , वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आज चौथा दिन है। दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रहे अन्ना हजारे के इस आंदोलन को वैसे त कई लोगों का समर्थन मिलता दिख रहा है लिकन मौके से भीड़ नगारद है।गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल ने बताया है कि अन्ना हजारे किसानों और लोकपाल के लिए जो आवाज उठा रहे हैं,वह भी उनका समर्थन करते हैं। अन्ना की ये लड़ाई आगे कहां तक जाएगी और सरकार पर इसका क्या असर पर पड़ेगा ये तो आने वाला समय ही बाताएगा लेकिन इतना जरुर साफ है कि आंदोलन पर सरकार की नजर भी है और अन्ना ने भी आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाया है।

Share:

Leave a Comment