बरेली(ईन्यूज एमपी)- बरेली जंक्सन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। रविवार शाम त्रिवेणी एक्सप्रेस बेपटरी हो गई, इस घटना के दौरान ट्रेन काफी धीमी थी लिहाजा एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अप लाइन पर कई ट्रेनों को रोकना पड़ा, जिससे घंटों के सुदार कार्य के बाद ट्रेक को चालू किया गया। हादसे में किसी भी प्रकार के जनहानि की कबर नहीं है। हादसे से कई ट्रेनें लेट हुई जिससे यात्री को काफी परेशानी का सामना करनान पड़ा,जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद तक जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस रोज की तरह बरेली वापिस लौट रही थी कि तभी जंक्शन की वाशिंग लाइन के पास मरम्मत का कार्य चल रहा था और अचानक ही ट्रेन पटरी से उतर गई। चालक और परिचालक ने स्थिति को भांपते हुए ट्रेनों को तुरंत उसी जगह पर खड़ी कर दी और कंट्रोल रुम में सूचना दी। तत्काल ही रेलवे की आपदा टीम मौके पर पहुंच गई और सुधार कार्य प्रारंभ हो गया। हादसे के 2 घंटे से भी अधिक समय तक त्रिवेणी एक्सप्रेस घटनास्थल पर खड़ी रही, और कई ट्रेनों क भी पटरी पर ही खड़ा रहना पड़ा। जिनमें सियालदह एक्सप्रेस को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन, दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस रोजा जंक्शन, राज्यरानी एक्सप्रेस को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्टेशन पर खड़ा किया गया, ट्रेनों के कड़े रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।