वाराणसी(ईन्यूज एमपी): राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कल यानी सोमवार को आ रहे हैं। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति सुबह 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। करीब 6 घंटे के काशी प्रवास के दौरान बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्त कला संकुल में बनारसी हस्तशिल्प की कारीगरी देखने के बाद परिसर में ही आयोजित कार्यक्रम में वह कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके करीब दो हजार युवाओं को प्रमाण पत्र सौपेंगे । इसके साथ ही सूबे के राज्यपाल रामनाईक की संस्कृत भाषा में अनुवादित पुस्तक चरैवति चरैवति का लोकार्पण कर , प्रबुद्धजनों के साथ संवाद भी करेंगे। सूत्रों के अनुसार इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति वाराणसी में कई बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें रिंग रोड फेज-2, वाराणसी-मध्यप्रदेश फोरलेन के अलावा अन्य योजनायें भी शामिल हैं। एनएचआई को योजनाओं का पूरा ब्यौरा तैयार करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। विदित हो कि महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का वाराणसी से काफी लगाव रहा है। राजनीतिक जीवन में उन्होंने काफी दिनों तक यहां रहकर संगठन का काम देखा है। राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार आने पर भारतीय जनता पार्टी ने भव्य स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। वुध्दजीवियों के मुताबिक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फ्रांस और उसके बाद जर्मनी के राष्ट्रपति के आने से वैश्विक फलक पर वाराणसी की ख्याति समृद्ध हुई है। जिसके दूरगामी फायदे होगें। सबसे बड़ा फायदा यहां के पर्यटन और हस्तशिल्प को लेकर होने वाला है। सड़कें दुरुस्त हुई और गंगा के घाट भी चमक उठे हैं। मालूम हो कि देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी नगरी में एक माह में तीसरे राष्ट्रपति का दौरा होने जा रहा है। फ्रांस व जर्मनी के राष्ट्राध्यक्ष के बाद अब अपने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 मार्च को काशी आने वाले हैं। महामहिम राष्ट्रपति के स्वागत व सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की गई।