enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नदी महोत्सव 16 मार्च से बांद्राभान में,उद्घाटन सर सरकार्यवाह सुरेश सोनी करेंगे

नदी महोत्सव 16 मार्च से बांद्राभान में,उद्घाटन सर सरकार्यवाह सुरेश सोनी करेंगे

होशंगाबाद(ईन्यूज)- पंचम नदी महोत्सव का उद्घाटन 16 मार्च को प्रातः 11 बजे बांद्राभान में होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग, जल संसाधन नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सह सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सुरेश सोनी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्श विद्या मंदिर राजकोट के स्वामी परमानंदजी मौजूद रहेंगे।
16 मार्च को ही समानांतर चर्चा सत्र का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समग्र सत्र में मुख्य वक्ता के रूप मे केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती, सामाजिक कार्यकर्ता भारती ठाकुर, सदस्य सचिव जैव विविधता बोर्ड श्रीनिवास मूर्ति, निदेशक पैरवी अजय झा, निदेशक श्यामा प्रसाद मुखर्जी शोध संस्थान, डॉ. अनिर्बन गांगोली सहभागिता निभाएंगे। सत्र संयोजक अतुल जैन रहेंगे।
17 मार्च को पंचम नदी महोत्सव का समापन किया जाएगा। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायतीराज एवं खनिज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे। समापन अवसर की अध्यक्षता म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा करेंगे तथा समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के वन योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार उपस्थित रहेंगे।

Share:

Leave a Comment