enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आजीविका समूह से मदद लेकर पति को बनाया आत्मनिर्भर........

आजीविका समूह से मदद लेकर पति को बनाया आत्मनिर्भर........

अनुपपुर ( ईन्यूज़ एमपी ) - म.प्र. दीनदयाल अंत्योदय योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनूपपुर अंतर्गत ग्राम कोठी, विकासखंड कोतमा की सुषमा कुशवाहा एक सामान्य जीवन जी रही थी। परिवार की पूरी आय खेती व मजदूरी पर निर्भर थी, पति के पास पूंजी की कमी के कारण घर का खर्च अच्छे से नहीं चल पा रहा था। घर में सास व ससुर भी हैं जिनका खर्च भी पति के खेती व मजदूरी की आय पर निर्भर था, बच्चों की अच्छी शिक्षा नहीं हो पा रही थी। एक आम गरीब परिवार की तरह पैसे की कमी हर काम मे आड़े आ जाती थी।
सुषमा के जीवन मे बदलाव तब प्रारंभ हुआ, जब वो आजीविका मिशन अंतर्गत संतोषी आजीविका स्व सहायता समूह से जुड़ीं और समूह की बैठकों में उपस्थित होकर नियमित बचत करने लगीं। समूह से लगातार जुड़े रहने तथा समूह सदस्यों को लगातार मिलने वाले प्रशिक्षणों से सुषमा को भी कुछ करने की प्रेरणा हुयी तथा पति के साथ मिलकर सब्जी व्यवसाय करने का निर्णय लिया एवं समूह से पंद्रह हजार रूपये ऋण लेने हेतु अपनी बात समूह के समक्ष रखी। समूह से ऋण प्राप्त होते ही उनके पति ने सब्जी व्यवसाय का काम प्रारंभ किया, धीरे-धीरे गतिविधि से फायदा होने लगा और गतिविधि से प्राप्त आय से ली गयी ऋण राशि वापस कर दी। समूह में जुड़नें के बाद गांव में एक अच्छी पहचान बनी, जिससे गांव, समाज व घर में सम्मान मिलने लगा। दूसरों पर निर्भरता समाप्त हुयी, आय होने लगी तो सोच के दायरे बड़े होते गये और कुछ नया करने की हिम्मत भी आयी। गतिविधि से होने वाली आय से पति ने मोटर सायकल भी खरीद लिया है तथा अपनी बाइक से नजदीकी हाट बजार में भी जा कर दुकान लगाकर अतिरिक्त आय अर्जित कर रहे हैं। कभी किसी तरह अपना और अपने परिवार का गुजारा करने वाली सुषमा और उसके पति आज प्रतिमाह 10 से 11 हजार रू. प्रतिमाह आय प्राप्त कर रहे हैं एवं खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

Share:

Leave a Comment