इन्दौर (ईन्यूज़ एमपी ) - मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के संबंध में अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं को आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 फरवरी से शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय ए बी रोड के पीछे परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में शुरू होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अनुसूचित जाति जनजाति के इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।