enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्राथमिक उपचार एवं स्वास्थ ज्ञान गंगा प्रशिक्षण सम्पन्न

प्राथमिक उपचार एवं स्वास्थ ज्ञान गंगा प्रशिक्षण सम्पन्न

रीवा(ईन्यूज एमपी)-भारतीय युवक रेडक्रास विंग शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रीवा एवं जिला रेडक्रास सोसायटी, रीवा की संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 08 फरवरी 2018 से 05 दिवसीय प्राथमिक उपचार एवं स्वास्थ ज्ञान गंगा प्रशिक्षण का शुभारंभ डाॅ0 पंकज श्रीवास्तव प्रभारी प्राचार्य एवं सचिव डाॅ0 उमेश पाण्डेय की उपस्थिति में 08 फरवरी 2018 से किया गया। इस कार्यक्रम कार्यक्रम का समापन दिनांक 13 फरवरी 2018 को हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डाॅ0 एच.पी. सिंह, प्रणत कनौडिया रेडक्रास से अशोक मिश्रा, मुद्रिका पटेल आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं का हीमोग्लोबिन एवं ब्लड गु्रप का चेकअप, प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण, मानव शरीर की संरचना की क्रिया विधि के बारे में प्रशिक्षित किया गया। कुॅवर वैद्यनाथ सिंह द्वारा विभिन्न प्रकार के फैक्चर्स, ड्रेसिंग, स्ट्रेचर की विस्तृत जानकारी दी गई। मेडिकल काॅलेज के चिकित्सक डाॅ0 शब्द सिंह यादव एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रभारी डाॅ0 उमेश पाण्डेय जी द्वारा दी गई। कार्यक्रम के सफलता में छात्र प्रतिनिधि रोहित पाठक, अनिरूद्ध गुप्ता एवं छात्रा प्रतिनिधि करिश्मा शुक्ला तथा मोनिका तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आगें के प्रशिक्षण में मेेडिकल काॅलेज, रीवा के बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ0 संजय पटेल, डाॅ0 सुशील त्रिपाठी एवं अन्य विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ0 एस.एन. शुक्ला, डाॅ. विनीता कश्यप, डाॅ0 अनीता तिवारी, डाॅ0 आरती सक्सेना, अर्पित तिवारी तथा शिवकुमार त्रिपाठी तथा प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राएॅ उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment