डिंडोरी : कलेक्टर श्रीमति छवि भारद्वाज ने आज प्राथमिक शाला चटिया, राम्हेपुर, माध्यमिक शाला मुड़की एवं कुदवारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला चटिया में संविदा शिक्षिका श्रीमति माला राजपूत, प्राथमिक शाला राम्हेपुर में संविदा शिक्षिका श्रीमति सिया उरैती एवं अतिथि शिक्षक श्री देवी सिंह मरावी, माध्यमिक शाला मुड़की में संविदा शिक्षक श्री याज्ञवेन्द्र शर्मा, माध्यमिक शाला कुदवारी में संविदा शिक्षिका श्रीमति सुषमा टोप्पो तथा श्री अमृतसिंह टांडिया अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर अवैतनिक करने के निर्देश दिए है, तथा प्राथमिक शाला चटिया में पदस्थ संविदा शिक्षिका श्रीमति माला राजपूत शाला में विगत सत्र से अनुपस्थित होने पर उनकी सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने को कहा है। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला चटिया में कोई भी छात्र-छात्राएं उपस्थित नहीं पाए गए जबकि प्राथमिक शाला राम्हेपुर में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, और शिक्षक एवं शिक्षिका अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला चटिया में पदस्थ शिक्षक श्री लम्मू सिंह परस्ते को निर्देश दिए कि स्कूल में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित किया जावे। छात्र-छात्राओं के स्कूल नहीं आने पर उनके पालकों से सम्पर्क करें, जिससे पालक अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल में भेजें। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला राम्हेपुर में छात्र-छात्राएं उपस्थित होने तथा शिक्षकों के अनुपस्थित होने पर कलेक्टर ने स्वयं ही छात्र-छात्राओं से अध्यापन कार्य कराया और उनकी शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और नि:शक्तजन छात्र-छात्राएं कु. भारती एवं अनुराग का उपचार करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को गणवेश एवं छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं होने पर उक्त राशि तत्काल वितरण करने को कहा है। कलेक्टर ने इसी प्रकार से माध्यमिक शाला कुदवारी में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम होने पर शिक्षकों को पालको से सम्पर्क करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने इस दौरान माध्यमिक शाला मुड़की का निरीक्षण किया और कक्षा सातवी एवं छटवी के छात्र-छात्रओं से अध्यापन का कार्य कराया। अध्यापन के दौरान छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर बेहतर पाया गया। स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्री आर.पी बर्मन ने अवगत कराया कि छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से अध्यापन कार्य कराया जाता है। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से छात्रवृत्ति, गणवेश, जाति प्रमाण पत्र, साइकिल की राशि तथा मध्यान्ह भोजन वितरण के बारे में जानकारी ली। शिक्षक श्री आर.पी बर्मन ने इस दौरान कलेक्टर को अवगत कराया कि स्कूल में स्थित हैंडपम्प खराब पड़ा है। जिससे स्कूल में छात्र-छात्राओं को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है। कलेक्टर ने पीएचई विभाग को निर्देश दिए है, कि उक्त हैंडपम्प का तत्काल दुरूस्तीकरण किया जावे। बालक आश्रम कुदवारी का निरीक्षण:- कलेक्टर ने इस दौरान बालक आश्रम कुदवारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका श्रीमति सुभद्रा झारिया अनुपस्थित पाई गई। बालक आश्रम में उपस्थित शिक्षक ने अवगत कराया कि अधीक्षिका नियमित रूप से बालक आश्रम में नहीं रहती है। आश्रम में 50 छात्र दर्ज है, जिनमें से 20 छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाये गए है तथा शेष 30 छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाने की कार्यवाही प्रचलित में है। इस दौरान कलेक्टर ने नव निर्माण बालक आश्रम भवन कुदवारी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि झज्जों की लम्बाई कम होने पर बारिश का पानी अंदर आ रहा है। इस पर कलेक्टर ने बालक आश्रम भवन में बनाए गए झज्जे की लम्बाई बढ़ाने के निर्देश दिए है, जिससे बारिश का पानी अंदर न आ सके। कलेक्टर ने बालक आश्रम कुदवारी को नव निर्माण बालक आश्रम भवन में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए है और बालक आश्रम में छात्रों के लिए नये गद्दे, चादर क्रय करने को कहा है।