enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भोपाल:क्रिकेट से नाराज अफसर ने रातों-रात खुदवा दिया मैदान

भोपाल:क्रिकेट से नाराज अफसर ने रातों-रात खुदवा दिया मैदान

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- शहर के बी सेक्टर शाहपुरा स्थित खेल के मैदान पर एक अधिकारी को क्रिकेट खेलना इतना बुरा लगा की पिच समेत ग्राउंड ही खुदवा डाला। यह आरोप बी सेक्टर शाहपुरा के रहवासियों ने नगरीय विकास एवं आवास में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर सीयू रॉय पर लगाया है। यही नहीं बल्कि रहवासी इस मामले में बुधवार महापौर आलोक शर्मा, निगम परिषद् अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग करेंगे।

बी सेक्टर शाहपुरा के रहवासी मिक्की श्रीवास्तव ने बताया कि रोजाना कॉलोनी में रहने वाले युवकों द्वारा सुबह करीब दो घंटे तक क्रिकेट इस मैदान पर खेला जाता था। वहीं मैदान के सामने डिप्टी डायरेक्टर सीयू रॉय का बंगला है। करीब एक सप्ताह पहले अधिकारी रॉय ने अपने पद का रौब दिखाते हुए मैदान में खेलने पर आपत्ति जताई। यहीं नहीं बल्कि मामले को लेकर युवकों और अधिकारी के बीच विवाद भी हुआ। इस दौरान रॉय ने युवकों से कहा कि यह मैदान उनका है यहां क्रिकेट अब नहीं खेला जाएगा। युवकों ने भी मौके पर अधिकारी रॉय का विरोध किया था। इस विवाद के बाद सोमवार रात पिच और ग्राउंड को रातोरात खोद दिया गया। गौरतलब है कि इस कॉलोनी में सीयू रॉय बी-83 शाहपुरा में निवास है।

5 हजार की आबादी में एक मात्र मैदान

स्थानीय रहवासियों ने बताया कि यह कॉलोनी साल 1080 में भोपाल विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई। साथ ही प्रोजेक्ट के तहत खेलने के लिए मैदान तैयार कराया गया। इस कालोनी में करीब पांच हजार लोग रहते है। बच्चे और युवक मैदान का उपयोग खेलने के लिए करते साथ ही बुजुर्गों के लिए यह मार्निग-इवनिंग वॉक स्पॉट था।

रातोंरात दो भागों में बांट दिया मैदान

बी सेक्टर शाहपुरा खेल मैदान की पूरी पिच को खोदा गया। साथ ही बीच ग्राउंड को बीच से इस तरह खोदा गया कि मैदान दो भागों में बट गया। कई स्थानों पर गड्ढे भी खोद दिए गए। लोगों ने बताया कि सोमवार देर रात जेसीबी से खुदाई की गई है।

महापौर और पुलिस से करेंगे शिकायत

मामले को लेकर क्षेत्रवासी अब कई मंचों पर शिकायत दर्ज कराने के साथ डिप्टी डायरेक्टर पर कार्रवाई की मांग बुधवार को करेंगे। इस दौरान महापौर आलोक शर्मा और निगम परिषद अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान को ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराने के साथ पुलिस प्रशासन से भी मामले पर शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

Share:

Leave a Comment