enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश किसानों को मौसम ने नही दिया साथ सरकार है उनके साथ अभी वसूली का समय नही अधिकारी वर्ग संवेदनशील रहें- श्रीमति सिंधिया

किसानों को मौसम ने नही दिया साथ सरकार है उनके साथ अभी वसूली का समय नही अधिकारी वर्ग संवेदनशील रहें- श्रीमति सिंधिया

राजगढ़ : प्रदेश की वाणिज्य, उद्योग तथा रोजगार एवं युवा कल्याण,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री श्रीमति यशोधरा राजे सिंधिया ने किसान भाईयों से कहा है कि मौसम ने उनका साथ नहीं दिया तो क्या हुआ सरकार हर समय- हर घड़ी उनके साथ है। प्रभारी मंत्री श्रीमति सिंधिया ने यह बात गत दिवस जिले के बोरखेडा, पिपलियारसोडा, उदनखेडी, भाटखेडी, बडबेली और लिमबोदा ग्राम में भ्रमण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम के मद्देनजर किसान भाई कम पानी में ली जाने वाली फसलें, मिश्रित खेती, उन्नत कृषि तकनीकि अपनाएं ताकि मौसम के कारण होने वाले नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने इस उद्देश्य कृषि वैज्ञानिकों का दल बनाने, कृषकों को जानकारी देने और प्रेरित करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने जीविकोपार्जन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी खेती-किसानी के साथ-साथ करने की समझाईस कृषकों को दी।


इस अवसर पर कृषकों द्वारा विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन नही होने, ट्रान्सफार्मर जलने और विद्युत प्रदाय नही होने के बाबजूद भी अधिक राशि के बिल देने और वसूली करने की शिकायतें की गई। प्रभारी मंत्री श्रीमति सिंधिया ने कहा कि विभागीय अधिकारी सरकार की मंशा और चिन्ता के अनुरूप संवेदनशीलता से कार्य करें। किसान का दर्द समझे, आंकडेबाजी में नही उलझे और अपनी मानसिकता बदलें। वे हितग्राही से सीधा संपर्क करें और समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने बोरखेडा ग्राम में पानी के निकासी अनुसार सही स्थल चयन कर पुलिया नही बनाने के कारण उक्त पुलिया निर्माण से संबंधित इंजीनियर को स्वयं की राशि से पुलिया बनवाने, पीपल्यारसोडा में नलजल प्रदाय तत्काल प्रारम्भ करने एवं विद्युत समस्या से परेशान अमृतलाल को जिला पंचायत से प्रकरण बनवाकर योजनान्तर्गत डीजल पंप दिए जाने, ग्राम उदनखेडी में विद्युत विभाग को विद्युत कटौती का समय किसानों की मांग के अनुसार निर्धारित करने और उसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने, ग्राम भाटखेडी में कतिपय दबंगों द्वारा घरेलु विद्युत प्रदाय व्यवस्था में अवरोध करने एवं स्वयं के घरेलु कनेक्शन से बिजली बेचने वालों के विरूद्ध कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ग्राम बडबेली में कृषकों एवं ग्रामीणों से सीधी बात करती हुए प्रभारी मंत्री श्रीमति सिंधिया ने क्षेत्रीय विधायक श्री अमरसिंह यादव एवं ग्रामीणों की शिकायत पर पशुशेड निर्माण के भुगतान में हितग्राही को परेशान करने पर उसकी जांच करने एवं संबंधित सहायक यंत्री अथवा मुख्य कार्यपालन अधिकरी जनपद खिलचीपुर को दोषी पाए जाने पर निलंबित करने, ढाबला पंचायत के पूर्व सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर वित्तीय अनियमितता करने वाले सचिवों रमेशचन्द्र, मोहरसिंह एवं वीरमसिंह के विरूद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराने तथा सेमली पंचायत में साधिकार अभियान अंतर्गत ग्राम का भ्रमण नही करने एवं ग्रामीणों से संपर्क नही करने वाले दल के सदस्यों को दिए गए नोटिस का जवाब नही देने के कारण निलंबित करने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान ग्राम लिम्बोदा में उन्होंने ग्राम के बकाया विद्युत देयकों की राशि का 50 प्रतिशत राशि जमा करने पर विद्युत प्रदाय प्रारंभ करने एवं समस्या का निराकरण शिविर लगाकर करने के निर्देश दिए। यहां ग्रामीणों से चर्चा एवं उनकी मांग के अनुसार लिम्बोदा एवं गोपालपुरा में खेल के मैदान के लिए जमीन सुरक्षित करने, लिम्बोदा बस स्टेण्ड के पास की भूमि का समतलीकरण कराने, लिम्बोदा में हाई स्कूल का हायर सेकेण्ड्री स्कूल में उन्नयन करने हेतु प्रस्ताव देने एवं ग्राम के निःशक्त एवं भूमिहीन को विशेष प्रकरण अंतर्गत 3 प्रतिशत कोटे से इंदिरा आवास कुटीर स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
देर रात भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्रीमति सिंधिया ने जिले के विभिन्न अंचलों में पहुँचकर किसानों एवं ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर सीधी बात की, उनकी समस्याएं सुनी एवं नीतिगत मामलों को छोड सभी का मौके पर ही निराकरण किया। प्रभारी मंत्री श्रीमति सिंधिया गत दिवस प्रातः 10.30 बजे से देर रात 11.30 बजे तक जिले के नरसिंहगढ तहसील के ग्राम बोरखेडा, पिपलियारसोडा, पचोर तहसील के ग्राम उदनखेडी, ब्यावरा तहसील के ग्राम भाटखेडी, खिलचीपुर तहसील के ग्राम बडबेली और राजगढ़ तहसील के ग्राम लिम्बोदा का भ्रमण किया तथा किसान भाईयों एवं ग्रामीणों से चर्चा की।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने विद्युत समस्याओं और शिकायतों के निराकरण के लिए ग्रामीणजनों से मोबाईल नम्बर 9406902467 पर बताने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को शिविर लगाने एवं समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री गिरीश भण्डारी, श्री कुंवर कोठार, श्री अमरसिंह यादव, श्री नारायणसिंह पंवार एवं श्री हजारीलाल दांगी, पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा, कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त शुक्ला एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी साथ रहे।

Share:

Leave a Comment