सीधी(ईन्यूज़ एमपी) - सिंगरौली से दिल्ली को जाने वाली निजामुद्दीन एक्सप्रेस को आज रेल रोको आंदोलन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह समेत उनके समर्थक व ग्रामीणों ने ट्रेन को लगभग आज दो घंटों से रोक रखा है और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं कि जब तक मड़वास ग्राम में इन दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं बनाया जा सकता ट्रेन को हम नहीं जाने देंगे । आपको बता दें कि पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष ने यहां महापंचायत कर रेल रोको आंदोलन की पहले ही रेलवे प्रशासन व उनके उच्च अधिकारियों को बकायदा पत्र लिखकर जानकारी दे दी थी।यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो आंदोलन होगा लेकिन आपको बता दें कि अभी तक रेलवे की तरफ से कोई बातें निकल कर सामने नहीं आई है केवल कुछ अधिकारियों द्वारा यही कहा जा रहा है कि आपकी बातें ऊपर रख दी गई हैं जल्द ही निराकरण किया जाएगा। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात रेल प्रशासन द्वारा किए गए थे लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी की रेलवे प्रशासन भी इस भीड़ को काबू में नहीं कर सका भीड़ इतनी बेकाबू है कि रेलवे प्रशासन सहमा सहमा सा नजर आ रहा है। फिलहाल अभी स्थिति यह है कि निजामुद्दीन एक्सप्रेस को लगभग 2 घंटों से जिला पंचायत अध्यक्ष समेत उनके समर्थक व ग्रामीणों ने रोक रखा है अपनी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं