enewsmp.com
Home सीधी दर्पण टीसीपीसी की सामग्री होगी नीलाम, बक्से नही जायेंगे दोषी अधिकारी : कलेक्टर

टीसीपीसी की सामग्री होगी नीलाम, बक्से नही जायेंगे दोषी अधिकारी : कलेक्टर

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित टीसीपीसी की बदहाल ब्याबस्थाओं का जायजा लेने पंहुचे कलेक्टर दिलीप कुमार ने अपलेखन सामग्रियों को नीलाम करने व प्रशिक्षण कार्य को फिर से संचालित करने के निर्देश संहायक आयुक्त कमलेश पाण्डेय को दिये हैं ।
शनिवार को औचक टीसीपीसी का जायजा लेने पंहुचे कलेक्टर ने पूर्ववर्ती अधिकारियों की करामत देख दंग रह गये इस मौके पर कलेक्टर श्री कुमार ने
कहाकि यंहा के तत्कालीन प्रवंधक द्वारा सरकारी नीतियों का माखौल उड़ाते हुये आर्थिक अनियमियता की गई है जो बर्दाश्त नही होगी ।

प्रशिक्षण से सम्बंधित रा मटेरियल और अन्य विभागीय गतिविधियों में की गई आर्थिक अनियमियता मामले में अआपराधिक प्रकरण दर्ज कराने और बसूली की हिदायत दी गई है ।

Share:

Leave a Comment