सीधी ( ईन्यूज एमपी )- जिले के दक्षिणी छोर में मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ की सीमा से निकली मवई नदी का सीना छलनी कर रेत कारोबारियों के द्वारा हजारों गाडी रेत का अबैध उत्खनन कर नदी में खांईनुमा गड्ढे बना दिये गये है। कलेक्टर दिलीप कुमार ने इस मामले में ताबड़तोड़ कार्यवाही कर करीब 25 बाहनों के खिलाफ कार्यवाही की है । इस सम्बंध में कलेक्टर दिलीप कुमार ने ईन्यूज एमपी को बताया है कि मबई नदी जो कि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ की सीमा बनाई गयी है साथ ही नदी का आधा हिस्सा मध्यप्रदेश में तथा आधा छत्तीसगढ में आता है तथा रेत कारोबारियों के द्वारा छत्तीसगढ की नदियों का लीज लिया गया है किन्तु रेत का उत्खनन मध्यप्रदेश की सीमा पर किया जा रहा है तथा चैन वाली बडी मशीन नदी के बीच उतार कर रेत का खनन कराया जा रहा है ग्रामीणों की शिकायत पर मौका मुआयना किया गया तो देखा गया कि ग्राम हरचोका में जहां गुरूवार के दिन सप्ताहिक बाजार भी लगती है जिसमें छत्तीसगढ के व्यापारी नदी के दक्षिणी व मध्यप्रदेश के व्यापारी नदी के उत्तरी छोर व्यापार करते है साथ ही सदियों से आस्था का केन्द्र बनी हरचोका में देबी मंदिर भी है जहां हमेशा श्रद्वालुओं का आना जाना भी लगा रहता है। देखा गया कि बाजार का दिन होने के कारण रेता लोड करनें आये सैकडों वाहन भीड के कारण खडे मिले और दो बडी मशीनें नदी के बाहर खडी थी बताया गया कि अभी बाजार का समय है शाम ढलते ही रेत का अबैध कारोवार शुरू हो जाता है जो पूरी रात धडल्ले से चलता हैै। जानकारों के द्वारा बताया की रेत के कारोबारियों के छत्तीसगढ की नदियों के खदानों का ठेका लिया गया है किन्तु मध्यप्रदेश की सीमा से अबैध रेत का उत्खनन कराया जाता है। उपरोक्त के संबंध में संजय टाईगर रिर्जब से जानकारी चाही गयी तो इनके द्वारा राजस्व विभाग की भूमि होना बताया गया। टूट रही सडकः-वाहनों में क्षमता से ज्यादा रेत भर कर ले जाने के कारण सडक भी टूटने लगी है लेकिन इन ओभर लोड वाहनों की जांच पडताल भी पुलिस महकमें द्वारा नहीं की जाती जबकि हरचोका से रेत रीवा व सतना सहित यूपी तक रेत का कारोबार चलता ह़ै कुशमी एसडीएम और सीईओ एस एन द्विवेदी सहित तमाम मला अभी कार्यवाही में जुटे है ।