इंदौर ( ईन्यूज़ एमपी ) - इस बार 1 अप्रैल से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में नया सत्र शुरू हो जाएगा। 31 मार्च तक नौवीं-ग्यारहवीं सहित सभी स्थानीय परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने होंगे।
इस बार नई व्यवस्था के साथ शासन ने अप्रैल से शुरू होने वाले शिक्षा सत्र के लिए गाइड लाइन जारी की है। 28 फरवरी तक सभी कक्षाओं की परीक्षा समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। हाई स्कूल और हायर सेकंडरी के प्राचार्यों को दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन में नहीं लगाया जा सकेगा। वे अपने स्कूल की व्यवस्था संभालेंगे। प्रवेश प्रक्रिया 15 अप्रैल तक पूरी करना होगी। गाइड लाइन के मुताबिक जिन कक्षाओं का रिजल्ट 31 मार्च तक नहीं आएगा, उनको 1 अप्रैल से अगली कक्षा में अस्थायी प्रवेश दिया जाएगा।
ग्यारहवीं में दसवीं की प्री बोर्ड परीक्षा को आधार मानकर विषय दिया जाएगा। अप्रैल में एक टेस्ट भी लिया जाएगा। शासन ने स्पष्ट किया है कि जुलाई में दोबारा स्कूल शुरू होने के पहले सभी इंतजाम चाक चौबंद होना चाहिए। निरीक्षण में इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर फर्नीचर, पुस्तकें, यूनिफॉर्म सहित किसी भी योजना में गड़बड़ी मिलने पर कार्यवाही होगी।