होशंगाबाद : नर्मदापुरम् संभाग के कमिश्नर श्री व्ही.के.बाथम ने शुक्रवार को विभिन्न विभागो के संभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी दस साल की विभागीय उपलब्धियों, योजनाओं, कार्यो की जानकारी मय फोटोग्राफ्स, ग्रोथ चार्ट के उपलब्ध कराए साथ ही विकास योजनाओं से जुड़ी सफलता की कहानियां भी मय फोटोग्राफ्स के उपलब्ध कराए। कमिश्नर ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण विभागो की योजनाओं की जानकारी की एक पुस्तिका का प्रकाशन किया जाएगा। विकास पुस्तिका में नर्मदापुरम् संभाग के जिले होशंगाबाद, बैतूल व हरदा में हुए विगत 10 वर्षो यथा 1 अप्रेल 2005 से 31 अक्टूबर 2015 तक हुए विभिन्न विकास कार्यो का उल्लेख होगा। कमिश्नर श्री बाथम ने शुक्रवार को संभागीय अधिकारियों की बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विगत 10 वर्षो में कृषि के क्षेत्र में हुए आमूलचूल परिवर्तनो, विकास, खाद्य बीज व फसल पैदावार की स्थिति, गेहूं वितरण, नये डेमो का निर्माण, विगत 10 वर्षो के दौरान खुले नवीन छात्रावास एवं स्कूल, नये थाने चौकी आदि की जानकारी फोटोग्राफ्स सहित उपलब्ध कराये। श्री बाथम ने कहा कि विकास पुस्तिका में विगत 10 वर्षो में हुए रचनात्मक कार्यो, पेयजल की स्थिति, पेंशन योजनाओं की प्रगति का उल्लेख किया जाएगा। साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली, ट्रांसफार्मर, नवीन सड़को का निर्माण, आरबीसी 614 के तहत स्वीकृत प्रकरणो आदि की जानकारी अधिकारीगण मुहैया करायेंगे। कमिश्नर श्री बाथम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे वन विस्थापन गांव में हुए विकास कार्यो वहां संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी स्कूल व अस्पताल की जानकारी उपलब्ध कराए। उन्होंने विगत 10 वर्षो के दौरान हुए गंभीर व सनसनीखेज अपराधो के खुलासे, उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना, अटल बाल पालक के कार्यो, भूमिहीन मजदूरो की स्थिति, विगत 10 वर्षो में लोकसेवा गारंटी केन्द्रो में आये हुए प्रकरण, निराकृत प्रकरण, सीएम हैल्प लाइन, जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ में प्राप्त प्रकरण एवं उसकी निराकरण की स्थिति की जानकारी, ग्रोथ चार्ट के रूप में देने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री बाथम ने सभी संभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे 26 अक्टूवर तक 10 वर्षो के विकास कार्यो की जानकारी मय फोटोग्राफ्स सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री सतीश सक्सेना, वन संरक्षक श्री भागवत सिंह व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।