बैतूल : नगर पालिका अध्यक्ष श्री अलकेश आर्य एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पवन राय द्वारा 23 अक्टूबर को नेहरू पार्क में सामूहिक श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान नगरपालिका के कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी स्वच्छता अभियान में भाग लिया। गौरतलब है कि नगर पालिका द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को नगर के किसी एक हिस्से का चयन कर श्रमदान द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। आगामी 30 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित पं. दीनदयाल पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।