enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कृषि की नई तकनीक अपनाना आज की आवश्यकता

कृषि की नई तकनीक अपनाना आज की आवश्यकता

बालाघाट : आज कृषि के क्षेत्र में नई-नई तकनीक आ गई है और उस तकनीक का प्रयोग करना आज की आवश्यकता है। बीज उपचार, बीज सुधार से उत्पादन हम बढ़ा सकते है। आत्मा समिति द्वारा ऐसी संगोष्ठी आयोजित कर किसानों तक नई तकनीक पहुंचाई जाती है। यह बातें कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा अंतर्गत खैरलॉजी विकासखंड स्तरीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन सालेबर्डी खैरलांजी में परियोजना संचालक आत्मा समिति श्री एस.एस.मेरावी ने किसानों से कही। संगोष्ठी का शुभारंभ संरपच तेजराम चौधरी की अध्यक्षता एवं श्री देवकरण परते पूर्व सरपंच के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।
कृषक संगोष्ठी में जनपद सदस्य अनिल देशमुख, श्री भैयालाल खंडाते पूर्व जनपद सदस्य, डॉ योगेन्द्र घोडेश्वर पशु विस्तार सेवा खैरलांजी, रमेश अमूले कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, अमित मेश्राम, बी.टी एम खैरालांजी श्री वी.के. मेश्राम सहायक मत्स्य निरीक्षक, श्री डी.एल.धनकडे,समिति सदस्य अजय ठाकुर, उद्यान विस्तार अधिकारी राजेश सोलंकी, यू.एल.भगत, रवीन्द्र हनवत की विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थें।
इस अवसर पर बी.टी.एम अमित मेश्राम ने आत्मा समिति द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम एवं नई नई तकनिकी का उपयोग कर उत्पादन बढाने संगोष्ठी के उद्देष्य को सामने रखकर तकनिकी का लाभ लेने की बात कही। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक श्री रमेश अमूले ने वर्तमान कृषि में आ रही समस्या को सामने रखकर उसके समाधान, जैविक खेती कृषि बजट, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा चलायी जा रही योजना एवं तकनीक की जानकारी दी। उन्होने किसानों का आव्हान किया कि धान फसल के साथ-साथ मिश्रित खेती करे। मेडागास्कर पदधति से धान फसल का उत्पादन बढ़ा सकते है।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेन्द्र घोडेश्वर ने पशु चिकित्सा विभाग की योजनाओ की जानकारी दी एवं पशुओं में होने वाले रोग का उपचार एवं सलाह दी। उन्होंने बताया कि पशु पालन कर कृषि के साथ अतिरिक्त लाभ कमा सकते है। उधान विस्तार अधिकारी श्री राजेश सोलंकी ने उधान विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि उधानिकी की खेती करें सब्जी पालन से हम अतिरिक्त आमदानी प्राप्त कर सकते है। साथ ही ड्रीप इरीगेशन से पानी की बचत करने की सलाह दी। संगोष्ठी में रेशम विस्तार अधिकारी यू.एल.भगत ने रेशम पालन की नई तकनीक से अवगत कराया और किसानों से कहा कि वे रेशम पालन से जुड़े और नवीनतम तकनीक से रेशम पालन कर अतिरिक्त आमदानी प्राप्त करें।
इस अवसर पर सरपंच तेजलाल चौधरी ने एसे कार्यक्रम की सराहना की और किसानो को लाभ लेने की बात की। कार्यक्रम म ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रविन्द्र मेरावी, रविन्द्र हनवत, उषा राठौर, कृषक मित्र, एच.आर.पटले, गुलाब परते, ईश्वरचंद मण्डलेकर, समिति कृषक मित्र, समुह सदस्य, प्रगतिशील कृषक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय ठाकुर एवं अभार प्रर्दशन बी.टी.एम.अमित मेश्राम द्वारा किया गया।

Share:

Leave a Comment